इस मानव जीवन को सही दिशा प्रदान करने का विनम्र प्रयास हम सभी मिलकर करें और सबको गले लगाएं. सबके हितों में अपना हित देखें. तन-मन, धन-जीवन एवं प्राणों का समर्पण कर हम दैहिक दैविक और भौतिक तापों से मुक्ति प्राप्त करें.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे प्रेमांकुर की S .D .J (G ) वर्ल्ड संस्था कार्यरत है. राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों संस्थाओं/संगठनों का अभियान है. "युग-सम्रद्धि-संस्कृति रंजन अभियान २०१०-२०२०" आप सभी का हम हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हैं. हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की हमारे भारतीय एवं भारतीयता के विश्व समर्थक हमारे इस अभियान में अपना योगदान प्रदान करेंगे. हमारे अंतर्राष्ट्रीय रामराज्य बहुश्रेयालय का स्वागत हमें हर्षित एवं गौरवान्वित करता है. आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी साधक हमारे इस सौहार्द पूर्ण सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए हमें आका हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत करते हैं. वीसवीं सड़ी के १९८० से शुरू हुए हमारे साहित्यिक एवं अध्यात्मिक यज्ञों में आपकी समिधा ही हमारी जागरूकता का परिचायक है. समय के भाल पर आपका स्मृति चिन्ह युगों-युगों तक आपका आपके परिवार, मित्र एवं सहयोगियों का चिंतन चरित्र एवं आचरण सदैव आगे आने वाले पीढी की सार्थक दशा दिशा एवं सम्भावना प्रदान करेगा.
इति